Rajasthan Common Eligibility Test 2021: Check Rajasthan CET Notification 2021 How to Apply for राजस्थान समान पात्रता परीक्षा 2021 Rajasthan Common Eligibility Test Vacancy 2021 Rajasthan CET Pre Examination Eligibility Criteria RSMSSB CET Important Dates. राजस्थान में भी केंद्र की तर्ज पर कई तरह की सरकारी भर्तियों के लिए एक समान पात्रता परीक्षा (सीईटी) होगी । राजस्थान सीईटी (कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट) का आयोजन का जिम्मा राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड पर होगा राजस्थान में भी राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में होने वाली भर्तियों के लिए परीक्षा होगी। यह परीक्षा अधीनस्थ, मंत्रालयिक सेवाओं के गैर तकनीकी पदों पर भर्ती के लिए लागू होगी। राजस्थान सीईटी का आयोजन साल में एक बार होगा। यह 20 सेवाओं की 24 भर्तियों के लिए होगा। इनमें ग्रेजुएट लेवल की 12 और सीनियर सेकंडरी लेवल (12वीं) की 8 सेवाएं शामिल हैं। इसमें पटवारी, एलडीसी, क्लर्क व ग्राम विकास अधिकारी जैसी भर्तियां शामिल हैं। कार्मिक विभाग ने बुधवार को इसके आदेश जारी कर दिए।
Rajasthan Common Eligibility Test 2021राजस्थान समान पात्रता परीक्षा
Table of Contents
Rajasthan Common Eligibility Test 202: सीईटी राजस्थान के तहत परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछने का मानदंड तय किया गया है। इस पर उम्र सहित विभिन्न आरक्षण नियम लागू होंगे। राजस्थान सीईटी में प्राप्त अंकों की वैधता अवधि 3 वर्ष के लिए होगी। कोई भी उम्मीदवार संबंधित पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा में एक बार बैठे हुए अंकों के आधार पर 3 साल के लिए आवेदन कर सकेगा। इस परीक्षा में बैठने की संभावना की कोई सीमा नहीं है। इस वर्ष की परीक्षा में अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को पात्रता के लिए गिना जाएगा।

Rajasthan Common Eligibility Test 2021 Date
Organization Name | Rajasthan Govt |
Posts Name | Common Eligibility |
Total Exam List | 20 |
Rajasthan CET Exam Date 2021 | Update Soon |
Rajasthan Exam Last Date | Update Soon |
Exam Date | Upcoming |
Official website | https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ |
राजस्थान सीईटी भर्ती परीक्षा /एक तरह से प्रीलिम्स परीक्षा होगा सीईटी
Rajasthan Common Eligibility Test 2021: जानकारों का कहना है कि इससे भर्ती एजेंसी और उम्मीदवारों के समय और पैसे की बचत होगी. फिलहाल उन्हें एक स्तर की भर्ती के लिए अलग से आवेदन करना होता है। अब सामान्य जांच कराने से माथा कम हो जाएगा। अलग-अलग पैटर्न के कारण, उम्मीदवारों को अलग-अलग तरीकों से परीक्षा की तैयारी करनी पड़ती है। एक परीक्षा होने के लिए केवल एक प्रकार की तैयारी की आवश्यकता होती है। चयन बोर्ड वन टाइम रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था लागू करेगा। परीक्षा के आधार पर भर्ती के लिए बार-बार आवेदन करने की जरूरत नहीं होगी।
Latest update:- मिली जानकारी के मुताबिक यह फॉर्मूला आगामी परीक्षाओं में लागू होगा. फिलहाल सीईटी उन रिक्तियों पर लागू नहीं होगी जो वर्तमान में चल रही हैं। RSMSSB द्वारा की जा रही 4421 पदों पर पटवारी भर्ती पर CET लागू नहीं होगा।
Rajasthan CET 2021 Eligibility Criteria
Eligible Posts:-
Graduate Level_ 16 Posts of 12 Service
- Patwari
- Hostel Superintendent Grade II
- Village Developer officer
- Deputy Jailor
- Assistant Jailor
- Coordinator Traning in rural Development Department
- Coordinator Supervision
- Supervisor in child development Department
- Supervisor in women development Department
- District Industrial officer
- Manager Industrial Estate
- Industries Inspector
- Tax Assistant
- District Wise TRA
- Zilladar
- Junior Accountant
Senior Secondary (12th) 8 posts of 8 Services
- Laboratory in charge
- Forester
- Hostel Superintendent
- Clerk Garde II in RPSc
- Clerk Garde II in Secretariat
- Junior Assistant
- LDC in panchayati Raj Department
- Jamadar Grade II in Excise
Validity
- Tha validity of Rajasthan Common Eligibility Test (RCET) will be 03 Years.
Application Fees
- Announce Later
Mode of Payment
- Announce Later
Mode of Payment
- update Soon
Rajasthan CET 2021 Document Requirement
- 10th & 12th or Graduate Marks Sheet
- Caste certification
- Bank Details
- Mobile number
- Email-Id
- Passport Photos
- Left thumb Impartation
Rajasthan CET 2021 Selection Process
राजस्थान CET में आवेदन करने के पश्चात् विधार्थियो के सिलेक्शन की प्रक्रिया निचे निम्नलिखित रूप से दी गयी है।
- सर्वप्रथम विधार्थियो को एक लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। जो विधार्थी लिखित परीक्षा में पास हो जायेगा उस विधार्थी के लिए आगे दस्तावेज सत्यापन करने का मौका दिया जायेगा।
- दूसरे चरण में दस्तावेज सत्यापन करना होगा।
- तीसरे चरण में विधार्थियो के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट की घोषण की जाएगी और इसी मेरिट लिस्ट के आधार पर सिलेक्शन होगा।
Rajasthan CET Exam List 2021
Step to Apply online for Rajasthan CET 2021
- All of visit on the official website at https://dop.rajasthan.gov.in
- Now click on the online application
- Fill all required details & upload Photo & signature
- Process to pay application Fees & click on the Submit
- Finally Take print out of application form for future uses
Important Link |
Apply Online Here |
Download Official Notification |
Rajasthan CET Syllabus |
Official website |